एक कठोर प्रक्रिया जो आवेदकों के समूह से प्रतिभाशाली प्रतिभागियों का चयन करती है ।इसके पीछे की मंशा 20 वर्ष से अधिक के ऐसे युवाओं का चयन करना है,जिनके अन्दर परिवर्तन नेतृत्व करने की क्षमता हो ।
एक यात्री का चयन करते समय उसके परीक्षा परिणामोंको न देखकर हम उसकी क्षमताओं, मंशा और उम्मीदवार के मूल्यों पर विचार करते हैं । हम उम्मीदवारों से 'भारत की ज्वलंत समस्याओं की समझ, और इन्हें सुलझाने के लिए प्रतिबद्धता और दृष्टिकोण पर विचार करते हैं ।
हमारा लक्ष्य पूरे भारत से अच्छे प्रतिनिधियों का चयन है , किन्तु हमारा प्रमुख ध्यान मध्य भारत के साथ साथ भारत के भीतर भौगोलिक प्रसार से भी है । यात्रा में पुरुष महिला उम्मीदवारों के बराबर प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित करना भी हमारा लक्ष्य है । जागृति यात्रा असाधारण अंतरराष्ट्रीय उम्मीदवारों को भी यात्रा में शामिल करती है , जोकि यात्रा के वैश्विक जोखिम समृद्धि की प्रचुरता को बढ़ा देता है ।
इस यात्रा के लिए चयनित यात्री या तो एक 'भागीदार' या 'एक' मार्गदर्शक 'हो सकते हैं ।
प्रतिभागी 20-27 की आयु वर्ग के युवा उम्मीदवार हैं जो स्वयं परिवर्तन देखना चाहते है एवं उनके अन्दर परिवर्तानकर्ता एवं उद्यमी बनाने की क्षमता है ।
मार्गदर्शक अनुभवी पेशेवर होते है जिनकी आयु 27 वर्ष से अधिक होती है एवं जो उद्यमिता संग विकास के इस आन्दोलन में जुड़ने के इच्छुक होते हैं । ये सूत्रधार उद्यमी भावी उद्यमी या पेशेवर नौकरीकर्ता भी हो सकते हैं ।
एक मार्गदर्शक यात्रा के दौरान एक संरक्षक और समन्वयक की दोहरी भूमिका निभाता है और 6-10 प्रतिभागियों के समूह के लिए नियुक्त किया जाता है, जो इस प्रकार हैं :
इच्छुक उम्मीदवार मुख्य आवेदन पत्र पूरी तरह से भरकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
आवेदन प्रपत्र में निबंध आधारित प्रश्नों की श्रृंखला है जो इस यात्रा के लिए आपकी उपयुक्तता का पता लगाने के लिए बनाया गया है । दुनिया भर में फैले 30 से अधिक विशेषज्ञों की एक चयन समिति द्वारा एक उम्मीदवार के भीतर के अपरिपक्व उद्यमशीलता की क्षमता एवं उसका व्यक्तिपरख मूल्यांकन किया जाता है ।
मार्गदर्शक के आवेदन पत्रों उनके पेशेवर अनुभव और युवा संवाद, समन्वय और प्रबंधन करने की क्षमता पर मूल्यांकित किया जाता है । यह आमतौर पर फार्म में उपलब्ध अतिरिक्त जानकारी और एक अनौपचारिक टेलीफोनिक साक्षात्कार के माध्यम से किया जाता है ।
एक बार आपका आवेदन पत्र चयनित हो जाये उसके पश्चात योग्य प्रतिभागियों को प्रयोजन हेतु वित्तीय विवरण उपलब्ध कराया जाता है ।
आवेदक अपनी इच्छानुसार www.jagritiyatra.com पर ऑनलाइन आवेदन पूरी तरह से भर सकते हैं।
ऑनलाइन पत्र दोनों ही अनुप्रयोगों अंग्रेजी एवं हिंदी में स्वीकार हैं।
जागृति यात्रा के लिए आवेदन करने के लिए शुल्क ₹ 100 है. प्रासंगिक यात्रा शुल्क केवल तभी लागू हैं जब आप चयनित होते है।
यह जागृति यात्रा के लिए आवेदन करने का पसंदीदा तरीका है। आप www.jagritiyatra.com/register पर पंजीकरण के समय अपने पसंद की भाषा चुन सकते हैं। हिंदी में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए किसी विशेष सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर की जरूरत नहीं होगी. हमने अंग्रेजी में टाइप के रूप में इसे सरल बनाने की कोशिश की है।
कृपया आवेदन पत्र को ध्यान से पढ़ के ही अपने जवाब दें।
एक 2 सप्ताह के ट्रेन यात्रा के आयोजन के साथ कर्मियों का समर्थन एवं असाधारण भूमिका वाले मॉडल के साथ एक समृद्ध कार्यक्रम का क्रियान्वयन निश्चित रूप से महत्वपूर्ण व्यय की सम्भावना दिखाते है। यात्रा योगदान से हम इन खर्चो को वहन करते है।
इस यात्रा के लिए आवेदन करने का शुल्क ₹100 है। प्रासंगिक योगदान केवल तभी लागू है,यदि आप चयनित होते है।
समृद्ध वित्तीय पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को पूरी राशि का भुगतान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
प्रायोजकों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सशक्त मूल्यांकन होता है। आंशिक या पूर्ण प्रायोजन योग्य उम्मीदवारों को ही दिया जाता है।
प्रायोजन का अवसर यात्री वित्तीय जरूरत और उनकी योग्यता के आधार पर दिया जाता है। जो ऑनलाइन आवेदक अपने आवेदन में प्रायोजन का चुनाव करते है उन्हें अतिरिक्त प्रायोजन फार्म भरने की आवश्यकता होगी। प्रायोजन की मांग करने वाले सभी उम्मीदवारों सरकारी आय सहायक दस्तावेजों को प्रस्तुत करना होगा.
हम भी प्रायोजन के वैकल्पिक स्रोतों को देखने के लिए चयनित यात्रियों से आग्रह करते है। हम कॉलेजों और अन्य संस्थाओ को उनके योगदान वृद्धि की सलाह देते है जिससे उनके धन स्रोतों में वृद्धि हो जो की यात्रियों की मदद के लिए एक संक्षिप्त मार्गदर्शन है।
Jagriti Yatra 2021 Scholarship structure | |||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|
Till 31st October | 1st November - 15th December | ||||||
प्रायोजन स्तर | Registration Fee | Contribution amount | Total | Last date of application | Contribution amount | Total | Last date of application |
प्रायोजन स्तर 1 | 7,000 | 66,000 | 73,000 | 31st Oct | 76,000 | 83,000 | 30th Nov |
प्रायोजन स्तर 2 | 7,000 | 33,000 | 40,000 | 31st Aug | 38,000 | 45,000 | 30th Nov |
प्रायोजन स्तर 3 | 7,000 | 16,500 | 23,500 | 31st Aug | NA | ||
प्रायोजन स्तर 4 | 7,000 | Nil | 7,000 | 31st May | NA | ||
International Yatri | 2000 USD | 15th Aug | NA |
जागृति यात्रा 2017 के लिए पंजीकरण शुरू हो चुकें है। पंजीकरण स्वीकार करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2017 है।
यदि आप आवेदन पत्र शीघ्र जमा करते हैं तो आप के चयन की सम्भावना ज्यादा है क्योंकि उम्मीदवारों का चयन प्रत्येक माह नियमित रूप से हो रहा है।
चयनित उम्मीदवारों की सूची वेबसाइट पर प्रकाशित हुई है। हर महीने उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा और इस सूची में जोड़ दिया जाएगा |
वापसी का दावा रद्द करने के लिए अंतिम तिथि | 30 नवंबर 2021 |
जाने वाले यात्रियों की अंतिम सूची | 30 नवंबर 2021 |
यात्रा प्रारंभ | 24 दिसंबर 2021 |
यात्रा समाप्त | 8 जनवरी 2022 |
चयन प्रक्रिया के बारे में और जानकारी प्राप्त करने क लिए हमारे FAQ में जाएँ जहाँ पहले से ही इन प्रश्नों के उत्तर दिए गए हैं अन्यथा हमारे वेबसाइट selection@jagritiyatra.com पर अपने प्रश्न भेजे।