क्या आप एक बेहतर भारत के निर्माण की दृष्टि संचालित कर सकते है? यह करने के लिए कई तरीके हैं जागृति यात्रा में हम उद्यमियों और राष्ट्र निर्माताओं की एक पीढ़ी तैयार करने के लिए एक बहुत ही रोमांचक मिशन शुरू कर चुके हैं। हम युवा प्रतिभा का एक सागर है और हम इसे पोषण करने के लिए एक उद्यम पारिस्थितिकी तंत्र बनाना चाहते हैं। हमें अपनी महत्वाकांक्षा को साकार करने में आपके समर्थन की जरूरत है।
आप निम्न तरीकों से भारत के लिए उद्यम के नेतृत्व विकास की जागृति यात्रा के लिए योगदान कर सकते हैं:
हम सही मायने में उन साथी प्रायोजकों की खोज में हैं जो जागृति की दृष्टि और मिशन द्वारा संचालित हैं।
हमारे कंपनी भागीदार यह जान ले की उद्यमिता केवल नौकरी सृजन के लिए ही महत्वपूर्ण नहीं है अपितु यह कृषि, स्वास्थ्य, ऊर्जा, शिक्षा और अर्थव्यवस्था जैसे अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में नवाचार और विकास को प्रोत्साहित करने के लिए भी है।
ज्यादातर छोटे शहरों और गांवों से आने वाले 450 युवाओं के जीवन परिवर्तन का अनुभव
इस जागरण यात्रा के लिए प्रत्येक वर्ष हमारे कंपनी भागीदारो की ओर से भविष्य के 450 राष्ट्र निर्माताओं एवं उद्यमियों को प्रायोजन मिला है।
हमारे 60% से अधिक प्रतिभागी उन छोटे गाँव एवं शहरों से आते हैं जहाँ रोजगार की बहुत जरुरत है। यात्रा से प्राप्त जोखिम, सीख और नेटवर्क उनकी उद्यमशीलता इस यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
यह यात्रा भारतीय युवाओं के जीवन को बदलने के अलावा बड़े पैमाने पर स्थानीय परिवहन, माल और उत्पाद, ब्रांडिंग, मीडिया कवरेज और साल के लंबे समर्थन गतिविधियों पर अपने संदेश के माध्यम से एक व्यापक और गहरी पहुंच की समझ देता है। यह यात्रा हमारे भागीदारों को अपने ब्रांड के लिए एक प्रासंगिक दर्शक खोजने के लिए हमारे एक समान अवसर देता है।
यदि आप हमारे दृष्टान्त से प्रेरित और उत्साहित हैं, और भारत के युवाओं पर इस यात्रा के माध्यम से पड़ने वाले प्रभाव और उनकी उद्यमशीलता की क्षमता भरोसा करते हैं तो हमें जागृति यात्रा की मुख्य विशेषताओं के साथ आपकी कंपनी के ब्रांड और मूल्यों में नवाचार,परिवर्तन एवं सहयोग की एक स्वनिर्धारित मूल्य प्रस्ताव की पेशकश करने में ख़ुशी होगी।
जागृति यात्रा का सहयोग करके, आप को निश्चित रूप से पहुंच और प्रभाव का लाभ मिलता है –
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे sidhartha@jagritiyatra.com
यदि आप एक व्यवसायी, एक संस्था संचालक,एक उद्यमी या एक व्यक्ति के रूप में हमारी जागृति यात्रा की इस संकल्पना में विश्वास रखतें हैं तो भविष्य के इन आगामी राष्ट्र निर्माताओं की सहायता करने का अवसर ना चूके।
यात्रा के द्वारा प्रदान की गई 'अनुभवात्मक अधिगम' भारत के युवाओं के लिए उद्यम का एक आदर्श प्रस्तुत करता है. इन आदर्शों को वे स्वयं को स्थापित करने में अपनाएँगे। जागृति यात्रा यात्रियों को गहरे प्रभाव के लिए प्रेरित करता है, जिनमें से 40% यात्री इस यात्रा के अनुभव के बाद व्यापार और सामाजिक उद्यमिता में शामिल होते हैं।
आपका समर्थन इन राष्ट्र निर्माताओं की इस परिवर्तनकारी अनुभव का एक हिस्सा होने के लिए एक अवसर प्रदान करेगा।
हमारे यात्रियों में कुल 40% महिलाऐं है और हम इसे बढाकर 50% तक पहुँचाना चाहते है। हम दृढ़ विश्वास रखते हैं कि राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में महिलाओं की बराबर की भूमिका होनी चाहिए।
इसलिए भविष्य की महिला उद्यमियों को प्रायोजन देने का अवसर ना खोए एवं इस यात्रा में महिलाओ की भागीदारी बढ़ने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करें ताकि हम इसे 40% से बढ़ता हुआ देख सकें।
आप पहले से ही एक समुदाय या गांव या युवा वर्ग का समर्थन करते हैं? आप इस तरह के समूहों से उम्मीदवारों को प्रयोजिका प्रदान करें ताकि वे हमारी चयन प्रक्रिया में शामिल हो सकें।
अधिक जानकारी के लिए aarti@jagritiyatra.com पर संपर्क करें।
हम इन भूमिकाओं के लिए प्रतिवर्ष प्रतिबद्ध स्वयंसेवकों को अवसर देते हैं:
यदि प्रतिभा खोजना आपकी आदत है एक चयनकर्ता के रूप में सेवा देना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। एक चयनकर्ता के रूप मे आपको अगले यात्रा के लिए उम्मीदवार अनुप्रयोगों का आकलन करना आवश्यक होता है।
मानदंड
अधिक जानकारी के लिए vibha@jagritiyatra.com पर संपर्क करें
यदि आपने एक जीवन परिवर्तन करने वाले यात्रा का अनुभव किया है, तो दूसरों के साथ खुशी बाँटने का यह उचित अवसर है। 'जागरूकता राजदूत' वे अतीत यात्री हैं जो इस जागृति यात्रा पूरे भारत भर में एक संपन्न कैम्पस राजदूतों कार्यक्रम (कैप) है.
ऐसा करके, आपको यात्रा के योग्य उम्मीदवारों के बारे में जानने को मिलता है और लागू करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।
योगदान
जागृति ने टीयर 3 और 4 जिलों के यात्रियों के लिए अपना प्रमुख जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम (जिला उद्यमियों के लिए जागृति राजदूत JADE) शुरू किया है. कार्यक्रम के बारे में और अधिक पढ़ें
और अधिक जानकारी के लिए awareness@jagritiyatra.com पर संपर्क करें।
क्या आप यात्री हैं जो यात्रा के संचालन के लिए बड़े पैमाने पर उत्साहित हैं?
जागृति यात्रा के आयोजन में मदद करना एक जबरदस्त अनुभव है एवं पहले से ही यात्रा कर चुके यात्रियों के लिए यह प्रायः अगला कदम साबित होता है। रेलगाड़ी का प्रत्येक स्टेशन पर समय से पहुंचना, यात्रियों के लिए शुद्ध एवं ताजे भोजन की व्यवस्था इंजन कक्ष क्लब (ईआरसी) की जिम्मेदारी होती है जिससे की यात्रा में सीखने का एक अनुकूल माहोल तैयार होता है। दुनिया में अपनी तरह की सबसे बड़ी रेलगाड़ी यात्रा समारोह में कार्य एवं कार्यक्रम संचालन तथा मीडिया के साथ मदद करने के लिए इंजन कक्ष क्लब में शामिल होने का यह एक सुनहरा अवसर है।the biggest train event of its kind in the world!
योगदान
खानपान, रख रखाव, कार्यक्रम संचालन, मीडिया प्रबंधन, ट्रेन समय की पाबंदी जैसे विभिन्न विभागों में स्वयंसेवी के रूप में कार्य करने का अवसर।
समय प्रतिबद्धता – 1 दिसंबर से 10 जनवरी 2013 तक पूर्णकालिक
अधिक जानकारी के लिए ashutosh@jagritiyatra.com संपर्क करें
Special scholarship for women